साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की आत्महत्या के मामले में देर शाम पुलिस कप्तान ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की की आत्महत्या मामले में पूरा पुलिस प्रशासन दुखी है. इस केस का उद्भेदन करने के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है ताकि आत्महत्या की सही वजह मालूम की जा सके. वहीं, एसपी ने बताया कि बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तारी की जाएगी.
महिला थाना प्रभारी आत्महत्या मामले में जांच टीम गठित, एसपी ने कहा- जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारी - आत्महत्या मामले में जांच टीम का गठन
साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की आत्महत्या मामले में जांच टीम का गठन किया गया है. जानकारी के मुताबिक रूपा की मां ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करायी है, जिसकी छानबीन की जाएगी.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
रूपा तिर्की की मां ने थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए दो महिला दारोगा और शहर के प्रभावशाली व्यक्ति पंकज मिश्रा के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने इन तीन लोगों को अपनी बेटी की मौत की वजह बताई है. पंकज मिश्रा के पास दोनों दारोगा मेरी बेटी को लेकर गईं थी जहां से मेरी बेटी की परेशानी बढ़ चुकी थी. उन्होंने लिखा कि रूपा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं इससे साबित होता है कि यह सोची समझी साजिश के तहत आत्महत्या का रूप दिया गया है.