साहिबगंज:बरहरवा प्रखंड के एक निजी अस्पताल में झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम में इलाजरत 12 बुजुर्गों की आंखों की रोशनी चले जाने के मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है. शनिवार को सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने संज्ञान लेते हुए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है.
सिविल सर्जन ने कहा कि सेवा सदन के लोग पीड़ित बुजुर्ग का इलाज कोलकाता के एक बड़े अस्पताल में करवा रहे हैं. गठित टीम की रिपोर्ट में लापरवाही मिलती है तो हॉस्पिटल और डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस मामले में ट्वीट कर उपायुक्त और सिविल सर्जन को इस मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया था. मंत्री ने मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था.