झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय फेरी सेवा घाट की 8.52 करोड़ में हुई बंदोबस्ती, साहिबगंज और मनिहारी के बीच सबसे बड़ी बोली लगी

मनिहारी-साहिबगंज अंतरराज्यीय फेरी घाट की बंदोबस्ती सोमवार को कटिहार समाहरणालय सभागार में 8.52 करोड़ में तय हुई.

Interstate Ferry Service Ghat contract for sahibganj manihari done for Rs.8.52 crore
अंतरराज्यीय फेरी सेवा घाट

By

Published : Mar 14, 2022, 11:06 PM IST

साहिबगंज: मनिहारी-साहिबगंज अंतरराज्यीय फेरी घाट की बंदोबस्ती सोमवार को कटिहार समाहरणालय के सभागार में 8.52 करोड़ में तय हुई. साहिबगंज और मनिहारी के बीच यह अब तक की सबसे बड़ी बोली थी.

ये भी पढ़ें-केंद्र का वश चले तो खनन के लिए यहां के लोगों को शिफ्ट कर दे, कई और सवालों का सीएम ने दिया जवाब

बता दें कि कटिहार के डीएम की मौजूदगी में खुली डाक की प्रक्रिया में 4 लोग शामिल हुए थे, जिसमें साहिबगंज के नाव यातायात सहयोग समिति, अंकुश राज हंस, पिंटू यादव और कन्हाई यादव शामिल थे. रोटेशन सिस्टम के तहत इस बार वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए मनिहारी-साहिबगंज अंतरराज्यीय फेरी घाट की बंदोबस्ती प्रक्रिया को बिहार के कटिहार जिला प्रशासन ने पूरी की. इस बार बंदोबस्ती के लिए 28,18,650 रुपये प्रति वर्ष की सुरक्षित राशि निर्धारित की गई थी. लेकिन डाक प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही यह राशि देखते ही देखते करोड़ों में पहुंच गई. बंदोबस्ती के लिए अंकुश राज हंस द्वारा अंतिम बोली 8.50 करोड़ रुपये लगाई गई.वहीं पिंटू यादव ने अंतिम बोली 8.51 करोड़ रुपये लगाई. जबकि कन्हाई यादव ने अपनी अंतिम बोली 8.52 करोड़ रुपये लगाई, जो अंतिम बोली साबित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details