झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद - अंतरराज्यीय में अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार

साहिबगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के प्राणपुर गांव से हाविल शेख नाम के एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसकी निशानदेही पर पांच बाइक भी बरामद किया है.

Bike thief arrested in Sahibganj
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2021, 8:54 PM IST

साहिबगंज: जिले में एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य का पर्दाफाश हुआ है. इस बाइक चोर गिरोह के सदस्य को साहिबगंज के राधानगर थाना अंतर्गत पूर्वी प्राणपुर गांव से पकड़ा गया है. चोर का नाम हाविल शेख है.

ये भी पढ़ें-बाइक चोर को लेकर बंगाल पुलिस पहुंची धनबाद, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़-तोड़ छापेमारी

पांच बाइक बरामद

साहिबगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के प्राणपुर गांव से हाविल शेख नाम के एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसकी निशानदेही पर पांच बाइक भी बरामद किया है. मामले में एसपी ने बताया कि जिले में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है. गठित टीम ने प्राणपुर गांव से अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. ये चोर बाइक चोरी कर इसे पश्चिम बंगाल में औन-पौने दाम पर बेचते थे. इनके अन्य साथी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details