साहिबगंज: भारतीय व्हील चेयर क्रिकेट के विकेट कीपर अनवर शेख अपनी शानदार जीत से इंडिया का नाम रोशन कर चुके हैं. अनवर शेख राष्ट्रीय स्तर के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा चुके हैं. अनवर शेख मलेशिया, बांग्लादेश, भूटान, चीन और श्रीलंका की टीम से खेल चुके हैं.
झारखंड विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ब्रांड एंबेसडर बनकर अनवर शेख वोटरों को अपना मत देने की प्रेरणा देते हुए बडी बड़ी होर्डिंग में नजर आए थे. दिव्यांग क्रिकेटर अनवर शेख राजमहल अनुमंडल के मतियाल गांव के रहने वाले हैं. लॉक डाउन के पहले अनवर शेख की चारों तरफ तारीफ हुआ करती थी. इस लॉकडाउन में खेल बंद होने से दिव्यांग अनवर शेख की स्थिति दयनीय हो चुकी है. अनवर आज एक एक रुपये के लिए को मोहताज हो चुके हैं. बेबसी में अनवर परिवार चलाने के लिए फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड के द्रोणाचार्य धर्मेंद्र तिवारी सम्मानित, प्रदेश में जश्न का माहौल