साहिबगंज: अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता साहिबगंज महाविद्यालय द्वारा सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित किया गया (Inter college sports competition in Sahibganj) है. आगामी 4 दिसंबर तक प्रतियोगिता में विश्वविद्यालयों की टीमें विभिन्न खेलों में आपस में दो-दो हाथ कर रहे हैं.
शुक्रवार को प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में राजमहल विधायक अंनत ओझा शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के उप कुलपति विमल कुमार सिंह शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस मौके पर विभिन्न यूनिर्सिटी की टीमों ने मैदान में मार्च पास्ट किया. इस प्रतियोगिता में संथाल, दुमका समेत अन्य विश्वविद्यालय की टीमें शामिल हो रही हैं.
साहिबगंज में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता इधर राजमहल विधायक अंनत ओझा ने उच्च शिक्षा को लेकर आ रही समस्याओं से सिदो कान्हू विवि के उपकुलपति को अवगत कराया. उन्होंने ने कहा कि महिला कॉलेज का भवन बनकर तैयार है, मगर नये भवन में पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. उन्होंने ने उप कुलपति से कहा कि जल्द इस मामले को देखकर शीघ्र महिला कॉलेज के नए भवन में पढ़ाई चालू करायी जाए. बता दें कि राजमहल विधायक अनंत ओझा महिला कॉलेज के नए भवन में पढ़ाई शुरू कराने को लेकर लगातार विधानसभा में इस मामले को उठाते रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने उप कुलपति से कहा कि साहिबगंज कॉलेज में नई शिक्षा नीति के आधार पर प्रोफेशनल कोर्स की पढाई शुरू करायी जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए समस्या का सामना ना करना पड़े.
इसको लेकर उप कुलपति ने साहिबगंज कॉलेज के प्रधानाचार्य राहुल संतोष को कहा कि एक प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय को भेजे. साथ ही विधायक ने कहा कि तकनीकी शिक्षा को लेकर स्वीकृत इंजीनियरिंग कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज का निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो. उन्होंने ने कहा कि जमीन अधिग्रहण को लेकर काम शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने साहिबगंज उपायुक्त से भी कहा कि जल्द जमीन अधिग्रहण करके कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करायी जाए.