साहिबगंज: उपायुक्त रामनिवास यादव ने मिर्जा चौकी थाना इलाके के पहाड़ों का निरीक्षण किया और अवैध खनन की शिकायतों की जांच की (Inspection Of Illegal Crusher). उन्होंने इस दौरान मुख्य रूप से गिलामारी, दामिनभीट्टा, पकड़िया एवं भुतहा पहाड़ में संचालित कई पत्थर खदानों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने एसडीओ राहुल और जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-28 नवंबर को ईडी दफ्तर में विशाल चौधरी को होना होगा हाजिर, रसूखदार लोगों का है राजदार
डीसी राम निवास यादव ने अधीनस्थ अफसरों से अवैध खनन करने वालों की पूरी जानकारी मांगी, उनसे संबंधित सीओ से संबंधित पत्थर खदानों के मापी की रिपोर्ट भी मांगी. गिलामारी स्थित पकड़िया मौजा में संचालित हिलटच स्टोन वर्क्स, श्रीराम स्टोन वर्क्स नामक क्रशर प्लांट का भी जायजा लिया.
डीसी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिलामारी एवं मुंडली पहाड़ पर अवैध खनन हो रहा है. इस मामले की जांच करने आए हैं. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर अवैध खनन में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. बाद में डीसी ने मिर्जा चौकी चेक नाका का भी निरीक्षण किया. मौके पर चेक नाकाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए.
ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के निर्देशः डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि किसी भी हाल में बिना परिवहन चालान और ओवरलोड स्टोन चिप्स वाहन चेक नाका पार न कर पाए. अन्यथा इस मामले में आरोपी अधिकारी कर्मचारी को चिन्हित कर चेक नाका ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद थाना प्रभारी प्रवेश राम को भी डीसी रामनिवास यादव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.