झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में लापरवाही: जरूरतमंदों तक पहुचने वाले पैकेट्स में लगे कीड़े, अधिकारी बेपरवाह - लॉकडाउन में लापरवाही

साहिबगंज एफसीआई गोदाम में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. गोदाम में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार भोजन रखे रखे सड़ गया है. लगभग 500 से अधिक पैकेट्स में कीड़े लग गये हैं जो काफी दुर्गंध दे रहे हैं.

grains kept in FCI godown
लॉकडाउन में लापरवाही

By

Published : Apr 21, 2020, 6:39 PM IST

साहिबगंज: लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को राशन-पानी पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिए कई सामाजिक संगठन और एनजीओ आगे आ रहे हैं. कोई भी भूखे ना रहे और लॉकडाउन खत्म होने तक भूख से कोई अप्रिय घटना ना हो, इसी कोशिश में प्रशासन और कई संगठन लगे हैं. आज जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है.

वीडियो में देखिए खबर

जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने के लिए एफसीआई गोदाम में ड्राई फूड तैयार किया गया था. जिसमें एक पैकेट में दाल-चावल, आलू, नामक, चूड़ा भरा गया था. कई दिनों से पड़े रहने से 500 से अधिक पैकेट में आलू सड़ चुका है. नमक खराब होने से पूरा पैकेट दुर्गन्ध दे रहा है. वालंटियर का कहना है कि 2 अप्रैल को 1000 से अधिक पैकेट तैयार किया गया था.

आज स्थिति यह है कि खाने के सारे पैकेट्स में पिल्लू लग चुका है जो काफी दुर्गंध दे रहा है. बदबू इतना खराब है कि आसपास रहने में बीमारी फैल जाएगी. वालंटियर ने कहा कि समय रहते यदि फील्ड में जरूरतमंद लोगों को बांट दिया जाता तो आज यह स्थिति नहीं आती.

ये भी पढ़ें-मेडिकल सामग्री वितरण के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, 4 रेल मंडलों तक पहुंचाई गई सामग्री

वहीं, इस बाबत उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला में खाद्यान्न की कमी नहीं है. एनटीपीसी के दिये गए ड्राई फूड निश्चित रूप से एफसीआई गोदाम में तैयार किया गया था, लेकिन बहुत सारा पैकेट राजमहल अनुमंडल में भेजा गया और कुछ बाकी है. यदि मामला सड़ने का आया है तो उसे देख लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details