झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः आस्था पर भारी पड़ा अंधविश्वास, वायरल वीडियो देख लोगों ने की कोरोना माई की पूजा

साहिबगंज में कोरोना को लेकर अंधविश्वास का मामला देखने को मिला. दरअसल, जिले में एक वायरल वीडियो को सुनकर हजारों की संख्या में महिलाएं गंगा स्नान कर कोरोना माई की पूजा करने पहुंच गई.

in superstition of corona women worshiped on bank of Ganga in sahibganj
पूजा करती महिलाएं

By

Published : Jun 5, 2020, 9:43 AM IST

साहिबगंजः आस्था पर अंधविश्वास हमेशा भारी रहता है. देश में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब तरह के केस देखने को मिल ही जाते हैं. इस कड़ी में साहिबगंज में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां महिलाएं एक वायरल वीडियो देखकर गंगा किनारे पूजा करने पहुंच गईं. उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा करने से साहिबगंज और पूरे देश को कोरोना से जल्द छुटकारा मिल जाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अंडमान से 180 प्रवासी मजदूर फ्लाइट से लाए गए झारखंड, मजदूरों ने कहा- धन्यवाद

इस पूजा में महिलाओं ने लड्डू, बतासा, पान, सुपारी, छाक को एक गड्ढे में रखकर ढक दिया और पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना कर रही इन श्रद्धालुओं कहना है कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना माई बोल रही है कि मेरी पूजा अर्चना करने से साहिबगंज सहित इस देश से भाग जाऊंगी. सबको खुशहाल रखूंगी. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को पूजा करने से कोरोना माई खुश रहेंगी. इसके मद्देनजर लोग आज गंगा किनारे स्नान कर पूजा कर रहे हैं.

पूजा करती महिलाएं

जिला प्रशासन की अपील बेअसर

जिला प्रशासन लोगों से हमेशा अफवाह से बचने की अपील करती आ रही है, लेकिन जिला प्रशासन की इस अपील का जिलेवासियों पर कोई असर नहीं पड़ा. इसका नजारा साहिबगंज के घाटों पर साफ दिखाई पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details