झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में अवैध रूप से बालू उठाव जारी, अब तक नहीं हुई घाटों की नीलामी - जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार

साहिबगंज में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. बालू महंगे दामों पर बेचा जाता है. ऐसे में सरकार को भी रोजाना करोड़ों रूपए का नुकसान हो रहा है. अभी तक जिले में कई बालू घाटों पर नीलामी और बंदोबस्ती नहीं हो पाई है.

Illegal sand lifting continues in Sahibganj
साहिबगंज में अवैध रूप से बालू उठाव जारी, अब तक नहीं हुई घाट की नीलामी

By

Published : May 10, 2021, 12:57 PM IST

साहिबगंज:सूबे में कई बालू घाटों पर नीलामी और बंदोबस्ती नहीं होने के चलते रोजाना सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड कर थाने से पास हो रहे है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 17 मार्च को बालू उठाव को लेकर घोषणा की थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया. सरकार को भी रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-पुलिस बोली-रूपा तिर्की ने की थी खुदकुशी, विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
आम आदमी पर इसका खर्च अधिक गिर रहा है, क्योंकि थाना और दलाल की ओर से वसूली करने के बाद ट्रक ऑनर बालू की कीमत बढ़ा देते हैं. इसकी वजह से जिले में 7 हजार रूपए प्रति ट्रैक्टर बालू की बिक्री हो रही है.

सरकार को भी रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार ने कहा कि बालू घाट की नीलामी को लेकर किसी प्रकार का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश आने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी. अवैध रूप से उठाव हो रहे बालू पर जिला प्रशासन की नजर है. हर रोज बालू लदे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details