झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव, नियमों की उड़ रही धज्जियां

साहिबगंज के बरहेट प्रखंड अवैध बालू उठाव का केंद्र बना है. रोजाना बरहेट से नियमों की धज्जियां उड़ाते सैकड़ों बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक थाने से होकर गुजरता है. बालू लदे ट्रैक्टर बरहेट और बोरियो दोनों थाने से होकर गुजरती है, जिसपर पुलिस प्रशासन की नजर नहीं है.

साहिबगंज
अवैध बालू उठाव करते मजदूर

By

Published : Mar 17, 2021, 9:42 AM IST

साहिबगंजः जिले के बरहेट प्रखंड अवैध बालू उठाव का केंद्र बना है. रोजाना बरहेट से नियमों की धज्जियां उड़ाते सैकड़ों बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक थाने से होकर गुजरता है. लेकिन, थाने की पुलिस को नहीं दिखता है. यह स्थिति तब है, जब एनजीटी का सख्त निर्देश है कि बीना नीलामी के बालू उठाव नहीं करना है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःमिर्जाचौकी बॉर्डर पर वाहन जांच की रफ्तार धीमी, 3 दिन से सड़क जाम की स्थिति

पुलिस और जिला प्रशासन की मिलीभगत से बरहेट से बालू उठाव धड़ल्ले से हो रहा है. नदी में दिन-रात दर्जनों मजदूरों को देखा जा सकता है, जो बालू उठाव कार्य में लगे हैं. रोजना करोड़ो रुपये के बालू अवैध रूप से बेचे जा रहे है, जिससे राज्य सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है.

बरहेट प्रखंड से बालू लदे ट्रैक्टर बरहेट और बोरियो दोनों थाने से होकर गुजरती है, जिसपर पुलिस प्रशासन की नजर नहीं है. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू का उठाव मेरे संज्ञान में नहीं है. अवैध बालू उठाव की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details