साहिबगंज: जिले में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए हजारों रुपये के अवैध गांजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
अवैध गांजा किया बरामद
जिला मादक पदार्थ के कारोबार का केंद्र बनता जा रहा है. आए दिन यहां से गांजा समेत तमाम तरह के नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं. राज्य सरकार के आदेश के बावजूद इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस कड़ी में दो और व्यक्तियों के अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया जाने के बाद जिले में नशीले पदार्थों के कारोबार का अंदाजा लगने लगा है.