झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में हजारों रुपये का अवैध गांजा बरामद, दो लोग गिरफ्तार - साहिबगंज में पुलिस ने की छापेमारी

साहिबगंज जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए हजारों रुपये का अवैध गांजा बरामद किया है. वहीं दो व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है.

illegal-hemp-recovered-in-sahibganj
अवैध गांजा किया गया बरामद

By

Published : Oct 15, 2020, 1:09 PM IST

साहिबगंज: जिले में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए हजारों रुपये के अवैध गांजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

अवैध गांजा किया बरामद
जिला मादक पदार्थ के कारोबार का केंद्र बनता जा रहा है. आए दिन यहां से गांजा समेत तमाम तरह के नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं. राज्य सरकार के आदेश के बावजूद इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस कड़ी में दो और व्यक्तियों के अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया जाने के बाद जिले में नशीले पदार्थों के कारोबार का अंदाजा लगने लगा है.

इसे भी पढ़ें-फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों का घोटाला, पुलिस ने किया खुलासा

90 हजार की लागत का गांजा किया गया बरामद
एसपी ने बताया कि तीनपहाड़ और राजमहल थाना अंतगर्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. एक तस्कर मनोज दास के घर से 09 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत 90 हजार है. इसका एक साथी जो राजमहल का रहने वाला है गोपाल दास के घर से 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. दोनों को अवैध कारोबार करने के आरोप में जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details