साहिबगंज:मिर्जाचौकी से लेकर बाकूडीह रेलवे स्टेशन की पटरी के बगल में सैकड़ों क्रशर धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद रेलवे पटरी के बगल में क्रशर का चलना देखा जा सकता है. एनजीटी के आदेश के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आये दिन इस क्रशर में काम करने वाले मजदूरों की मौत रेलवे पटरी सटे रहने से हो रही है, लेकिन जिला प्रशासन इससे बिल्कुल बेखबर है.
ये भी पढ़ें-प. बंगाल चुनाव में कांग्रेस से जुदा हुई झामुमो की राह, हेमंत करेंगे ममता के लिए प्रचार तो कांग्रेस बनेगी वाम की साथी
जिला खनन टास्क फोर्स का हो चुका है गठन
जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर जिला खनन टास्क फोर्स गठित की जा चुकी है. जब कहीं घटना घटती है, तो इस तरह के क्रशर पर कार्रवाई कर दी जाती है. हालांकि जिला प्रशासन को दर्जनों अवैध क्रशर पर कार्रवाई करने की जरूरत है, जो मिर्जाचौकी से लेकर बाकूडीह रेलवे स्टेशन तक अवैध रूप से चल रहे हैं.
क्रशर पर कार्रवाई जरूर की जाएगी
मामले को लेकर जिला खनन अधिकारी ने कहा कि जब भी इस तरह की शिकायत आती है, तो कार्रवाई जरूर की जाती है. किसी भी सूरत में अवैध तरीके से क्रशर को पनपने नहीं दिया जाएगा. नियमों की अनदेखी कर रेलवे पटरी से सटे हुए क्रशर पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.