झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज सदर अस्पताल में खुला ICU वार्ड, बढ़ते संक्रमितों की संख्या को लेकर लिया फैसला - साहिबगंज में कोरोना की रफ्तार

साहिबगंज में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. 11 दिनों में 351 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 5 लोगों की मौत भी चुकी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में ICU वार्ड शुरू किया गया है.

11380694
साहिबगंज सदर अस्पताल में खुला ICU वार्ड

By

Published : Apr 12, 2021, 10:16 PM IST

साहिबगंज: जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. 11 दिनों में 351 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 5 लोगों की मौत भी चुकी है. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में ICU वार्ड शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी

एक्टिव मरीजों की संख्या 268

साहिबगंज में फिलहाल 268 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं. सामान्य मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि थोड़े गंभीर मरीज को राजमहल कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले 5 मरीजों में कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जो काफी क्रिटिकल अवस्था में पहुंच चुके थे. जिला में आईसीयू वार्ड व्यवस्था नहीं होने से रांची जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.

साहिबगंज सदर अस्पताल में खोला गया है आईसीयू वार्ड
साहिबगंज सदर अस्पताल में आईसीयू वार्ड खोला गया है. जिसमें एक साथ लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को सेवाएं दी जाएगी. अब नाजुक स्थिति में कोरोना संक्रमित मरीज को आईसीयू में रखकर उनका इलाज किया जाएगा. आईसीयू चलाने के लिए जिला स्तर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था की गई है. साहिबगंज जिला में कोरोना काफी तेजी से बढ रहा है. अगर बात की जाए साहिबगंज सदर प्रखंड की तो सबसे अधिक 98 पॉजिटिव केस यहां मिले हैं. दूसरे स्थान पर बरहरवा में 84 पॉजिटिव केस मिले हैं. पतना प्रखंड में 33, राजमहल में 10 और तालझारी में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details