साहिबगंज: संथाल परगना में एक मरीज मिलने पर जिला प्रशासन सतर्क है. संथाल परगना के देवघर जिले में बीते दिनों एक कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मचा है. संथाल परगना के सभी जिला प्रशासन हरकत में आ चुके हैं. लगातार बॉर्डर को सील निगरानी रखी जा रही है.
तेजी से हो रहा सैनिटाइजेशन. साथ ही ऑफिस खुलने के साथ ही सेनेटाइज शुरू हो चुका है. इस सेनेटाइज में दमकलकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी का सहयोग लिया जा रहा है. सरकारी भवन और गैर सरकारी भवन के साथ शहर को भी सेनेटाइज किया जा रहा है ताकि कोई भी संक्रमित मरीज शहर से पास करते वक्त किसी वस्तु या दीवाल को छू लिया हो तो उस वायरस को नष्ट किया जा सके.
जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सेनेटाइज का काम किया जा रहा है, कहीं भी चूक न हो इस बात का ख्याल जिला प्रशासन रख रही है. हालांकि यदि भविष्य में साहिबगंज में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलता है तो उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबागः 44 मजदूरों से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, चोरी छिपे जा रहे थे सहरसा
स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद द्वारा पर्याप्त रूप से ब्लीचिंग पाउडर और सेनेटाइज करने के लिए पर्याप्त दवा मंगाई गई है. युद्ध स्तर पर छिड़काव हो रहा है. शहर में जाम नाली की भी सफाई हो रही है और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि वायरस को खत्म किया जा सके.