साहिबगंज: जिले के मंडरो स्थित मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बच्चा पंचायत अन्तर्गत गेडा परिहारपुर गांव में बीती रात्रि को एक महिला की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मृतक सवेरी देवी (25) की गला दबाकर उसके पति मुनीलाल राय, सास चिंता मसोमात एवं ननद सोनाली कुमारी ने मिलकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ेंःसुजीत गैंग पर NIA की दबिश, तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी मामले में रिमांड पर 4 कुख्यात
जानकारी देते हुए मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि मंगलवार कि सुबह सूचना मिली कि गेडा परिहारपुर गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. इसी सूचना के आधार पर जांच करने पहुंचे तो देखा गया कि गढ्ढा खोदकर शव को गोयठा, कोयला, टायर व मिट्टी तेल से जलाने की तैयारी की जा रही थी.