झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2022: साहिबगंज मुक्तेश्वर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - Jharkhand News

शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya Navratri 2022) के पहले दिन साहिबगंज मुक्तेश्वर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लोग दूरदराज से गंगा स्नान करने और गंगा जल लेने पहुंचे थे.

Sahibganj Ganga Ghat
Sahibganj Ganga Ghat

By

Published : Sep 26, 2022, 4:46 PM IST

साहिबगंज:शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya Navratri 2022) के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु साहिबगंज मुक्तेश्वर गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे. भीड़ काफी अधिक होने की वजह से श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में थोड़ी बहुत परेशानी हो रही थी. दूरदराज से लोग गंगा स्नान करने के लिए आए हुए थे. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना को लेकर भी लोग गंगा जल लेने के लिए भी घाट पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2022: मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की हो रही है पूजा, इन मंत्रों के उच्चारण से मिलेगा बेहतर फल


श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: दो साल के बाद जिला में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर जगह भव्य पंडाल बनाकर पूजा की तैयारी चल रही है. कोरोना के दो साल के बाद लोग बड़ी उमंग के साथ पूजा अर्चना करने के लिए जुटे हुए हैं. इस बीच महादेवगंज स्थित दुर्गा मंदिर में हजारों की संख्या में कुंवारी कन्याएं, महिलाएं और पुरुष ने जल भरकर कलश स्थापना की है. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त देखा गया और चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही ताकि भीड़ की वजह से किसी को परेशानी ना हो.

देखें पूरी खबर


श्रद्धालुओं में काफी उत्साह: साहिबगंज मुक्तेश्वर गंगा घाट पर लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भक्तों में कितना उत्साह है. श्रद्धालुओं ने कहा कि काफी भीड़ है. थोड़ी बहुत परेशानी सबको हो रही है फिर भी स्नान करना जरूरी है और गंगाजल ले जाकर कलश स्थापना करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि दो साल के बाद पूजा करने की छूट मिली है. काफी उमंग है. वे पूरे परिवार के संग पूजा अर्चना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details