साहिबगंजः शहर के सिदो कान्हो स्टेडियम में दो हाई मास्ट लाइट लगने जा रहा है. एक तरफ रात में स्टेडियम बिजली के चकाचौंध से जगमगाएगा. वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी रात के खेल के आयोजन में भाग ले सकेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से हाई मास्ट लाइट लगाने की पहल हुई है. इसके लिए जिला स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बहुत जल्द खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लाइट लगा दी जाएगी.
सिदो कान्हो स्टेडियम में लगेगा हाई मास्ट लाइट, खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा
साहिबगंज के सिदो कान्हो स्टेडियम में दो हाई मास्ट लाइट लगने जा रहा है. इस लाइट के लगने से खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आसपास के गांव और मोहल्ले रोशनी से जगमगाएंगे.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कार में लदी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, 25 पेटी माल बरामद
खिलाड़ियों को मिलगी सुविधा
उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि शाम में स्टेडियम में बच्चे और लोग घूमने फिरने के लिए आते है. सभी रात के अंधेरे से पहले चले जाते है. इसको घ्यान में रखते हुए दो हाई मास्ट लाइट लगाने का विचार किया गया है, जो इस सप्ताह में लग जाएगी. इस लाइट के लगने से खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आसपास के गांव और मोहल्ले रोशनी से जगमगा जाएंगे.