झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन की फिसल गई जुबान, मर्यादा ताक पर रखकर रघुवर दास पर कसा तंज - झारखंड विधानसभा चुनाव

नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के पतना प्रखंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रघुवर दास पर जमकर निशाना साधा. बयानबाजी की चक्कर में हेमंत अपनी जुबान पर काबू नहीं रख सके और उनके शब्द मर्यादा लांघ गए.

हेमंत सोरेन

By

Published : Oct 18, 2019, 11:12 AM IST

साहिबगंज: नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने जिला के पतना प्रखंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. हजारों आदिवासियों को हेमंत सोरेन संथाली भाषा में संबोधित करते हुए नजर आए. इस विशाल जनसभा का आयोजन विधानसभा की चुनावी सरगर्मी को देखते हुए किया गया था.

देखें पूरी खबर

रघुवर दास पर तंज
हेमंत सोरेन जनसभा को संबोधित करते हुए आवेश में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास को चूहा तक कह दिया. वहीं उन्होंने आम लोगों से राय लेते हुए पूछा कि क्या आप जानते हैं चूहा कौन है, यह चूहा रघुवर दास है. इस चूहे को चूहेदानी में डालकर इस चुनाव में छत्तीसगढ़ भेज देना है. हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा कि यदि किसी घर में चूहा घुस जाता है तो उस घर की सारी वस्तुओं को कुतर-कुतर कर काट देता है. इसलिए इस चूहे को सबक सिखाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: भारी मात्रा में बम और बारूद बरामद, दो गिरफ्तार

भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी काम कर रही है
हेमंत सोरेन कहा कि रघुवर दास ने यह नारा दिया है घर-घर रघुवर लेकिन आज से मैं यह नारा देता हूं घर-घर चूहा. हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की भलाई सिर्फ दिशोम गुरु ही कर सकते हैं. बीजेपी सरकार आदिवासी विरोधी काम कर रही है. सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों के गाल पर तमाचा मारने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-पूर्व IPS की बहन के घर से भागी नाबालिग, वापस ले जाने को लेकर रात भर चला हाई वॉल्टेज ड्रामा

बीजेपी ने लूट मचाई हुई है
हेमंत ने कहा कि इस सरकार में बड़े-बड़े होर्डिंग, प्रचार प्रसार में करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, जो कि किसी योजना का एक बहुत बड़ा बजट हो सकता था. लेकिन झारखंड में बीजेपी ने लूट मचाई हुई है. यहां गरीब का कुछ भी कल्याण होने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details