साहिबगंज: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को रांची में विशाल महारैली को संबोधित करने आ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी लोकसभा और विधानसभा में महागठबंधन पर चर्चा कर सकते हैं.
राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं होंगे हेमंत सोरेन, झारखंड महागठबंधन में अंतर्कलह! - कांग्रेस
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर मिशन संघर्ष यात्रा के दौरे पर हैं. वो कल अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में संघर्ष यात्रा का समापन करने जा रहे हैं. कल पूरा दिन अपने विधानसभा के लोगों से मिलेंगे और जनता के बीच वर्तमान सरकार की खामियों को बताएंगे.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर मिशन संघर्ष यात्रा के दौरे पर हैं. वो कल अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में संघर्ष यात्रा का समापन करने जा रहे हैं. कल पूरा दिन अपने विधानसभा के लोगों से मिलेंगे और जनता के बीच वर्तमान सरकार की खामियों को बताएंगे.
हेमंत सोरेन ने कहा कि राहुल गांधी का झारखंड में स्वागत है. रैली में हमारे प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. संघर्ष यात्रा का मेरा कार्यक्रम 6 महीने पहले से ही तय था. इस लिए मुझे यात्रा में शामिल होना है. किसी भी सूरत में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकना है.