साहिबगंज: सोमवार को जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष सह बरहेट विधायक बतौर हेमंत सोरेन प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हेमंत सोरेन संथाल परगना के दुमका और साहिबगंज के बरहेट विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 के चुनाव में दुमका से हार गए थे जबकि बरहेट से जीत हासिल किया था. बरहेट विधानसभा जेएमएम का गढ़ है, 1990 से अभी तक बीजेपी यहां जीत नहीं पाई है.
'होगी जेएमएम की ऐतिहासिक जीत'
इस बारे में केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि हेमंत सोरेन साहिबगंज के बरहेट विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही बारियो प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम और राजमहल प्रत्याशी किताबुदिन शेख के नामांकन में भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद वे राजमहल और बरहेट में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि साहिबगंज के तीनों विधानसभा से जेएमएम की ऐतिहासिक जीत होगी. क्योंकि बीजेपी के कार्यकाल से यहां की जनता नाखुश है.