साहिबगंज: बरहेट विधानसभा का नव निर्वाचित जेएमएम विधायक हेमंत सोरेन को आरओ अनुज कुमार ने सर्टिफिकेट दिया. हालांकि हेमंत सोरेन साहिबगंज नहीं पहुंच पाए जिसके जगह विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने हेमंत सोरेन का सर्टिफिकेट प्राप्त किया और सोरेन को देने के लिए रांची के लिए रवाना हुए.
बरहेट से नव निर्वाचित JMM विधायक को मिला सर्टिफिकेट, हेमंत सोरेन की जीत पर समर्थकों में उत्साह - जेएमएम विधायक
महागठबंधन के नेता चुने जाने के बाद हेमंत सोरेन को बरहेट विधानसभा से सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ. वहीं, हेमंत सोरेन की जीत पर समर्थकों ने खुशियां बांटी. बता दें कि हेमंत सोरेन की गैर मौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने सर्टिफिकेट लिया.
ये भी देखें- शिबू सोरेन की आवास पर महागठबंधन की बैठक, हेमंत सोरेन को चुना गया नेता
बता दें कि हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा 2014 में भी इस सीट पर जीत दर्ज किए थे और 2019 में भी 25 हजार से अधिक मत से इस सीट पर जीत दर्ज की है. इस सीट पर 1990 के बाद अब तक बीजेपी का खाता खुल नहीं पाया है. इस बार हेमंत सोरेन ने दुमका से भी जीत दर्ज की है. 6 महीने के अंदर दोनों में से किसी एक सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. वहीं, बरहेट विधानसभा जेएमएम का गढ़ माना जाता है. लगातार इस सीट पर जेएमएम जीत दर्ज कर रही है.