साहिबगंज: जेएमएम इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. संघर्ष यात्रा के बहाने पार्टी के नेता वर्तमान सरकार की खामियां बता रहे हैं. संघर्ष यात्रा के समापन के दौरान हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. तो बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि पहले अपने गिरेबां में जेएमएम झांके.
JMM- BJP में जुबानी जंग तेज, हेमंत ने कहा- अफसरों को बोलकर नहीं बुलवाते भीड़
जेएमएम इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. संघर्ष यात्रा के बहाने पार्टी के नेता वर्तमान सरकार की खामियां बता रहे हैं. संघर्ष यात्रा के समापन के दौरान हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. तो बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि पहले अपने गिरेबां में जेएमएम झांके.
सहिबगंज दौरे पर आए हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार लोकसभा और विधानसभा से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी भीड़ जुटाने के लिये बीडीओ और सीओ का सहारा लेते है. हमारे संघर्ष यात्रा में भीड़ देखकर बीजेपी घबरा गई है. इस बार महागठबंधन बीजेपी का सफाया कर देगा.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने जेएमएम पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कैसी संघर्ष यात्रा है. जहां लोगों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. बीजेपी हर गरीब को रसोई गैस मुहैया करा रही है, हर गरीब कद घर मे बिजली पहुंचाने का काम कर रही है. विपक्ष पीएम मोदी और रघुवर सरकार से घबरा गयी है. इस बार भी बीजेपी पूरे14 सीटों पर कब्जा जमाएगी.