साहिबगंज: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साबिहगंज के बरहेट विधानसभा से उन्होंने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वर्तमान में हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा के विधायक भी हैं.
हेमंत सोरेन ने 2014 में अपने मुंहबोले चाचा बीजेपी के प्रत्यशी हेमलाल को 24,087 मत से हराकर जीत हासिल किया था.1990 से लगातार अबतक बरहेट से जेएमएम का कब्जा रहा. इस विधानसभा सीट को जेएमएम अपना परंपरागत सीट मानता है.
इसे भी पढ़ें:-चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर इंटर स्टेट पुलिस अधिकारियों की बैठक, CCTV से होगी निगहबानी
दुमका से लुईस मरांडी ने 2014 में दिया मात
हेमंत सोरेन 2014 के विधानसभा चुनाव में दुमका विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी ने उन्हें मात दे दिया था. इस बार भी हेमंत सोरेन ने दुमका और बरहेट से नामांकन पर्चा दाखिल किया है.