साहिबगंज: जिले में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए. आचार संहिता के मामले में हेमंत सोरेन की पेशी हुई, सबूत के अभाव में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया.
आचार संहिता मामले में हेमंत सोरेन कोर्ट में पेश, सबूत के अभाव में हुए बरी - Hemant Soren
जिले में आचार संहिता मामले में हेमंत सोरेन पर कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था. जिन्हें सबूत के आभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है.
आचार संहिता मामले में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मंगलवार को कोर्ट में हाजिर हुए. इस दौरान बोरियो विधानसभा के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम और पूर्व नेता एमटी राजा की भी कोर्ट में पेशी हुई. बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में आचार संहिता में उलंघन के मामले को लेकर कोर्ट द्वारा नोटिश भेजा गया था.
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के वकील संजय मिश्रा ने कहा कि 2014 में विधानसभा चुनाव में वनभोज कर लोगों को अपने पक्ष में करने का मामला बोरियो थाना में दर्ज था. जिसे मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में पेशी हुई और सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया.