साहिबगंज: जिला में मानसून दस्तक दे चुकी है, कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 24 घंटे के अंदर 48 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 19 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. अगले 3 से 4 दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होगी.
साहिबगंज में तेज बारिश, 3 से 4 दिनों तक होगी वर्षा- मौसम विभाग - साहिबगंज में मानसून की दस्तक
झारखंड के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटे के अंदर साहिबगंज में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अगले 3 से 4 दिनों तक लगातार अच्छी बारिश होगी.
खरीफ फसल की बुआई में तेजी
बारिश होने के साथ ही खरीफ फसल की बुआई में तेजी आ गई है. पिछले दिनों चक्रवाती तूफान यास में बारिश होने से खेतों में नमी मौजूद है. अब मानसून आने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अमृत झा ने बताया कि इस बार मानसून समय से आ चुका है. किसान को इसका फायदा मिल सकता है. बशर्ते खेतों में बोए जा रहे बीज को जांच के बाद बोया जाए.
वैज्ञानिक ने किसानों से की अपील
कृषि वैज्ञानिक ने किसानों से अपील की है कि साहिबगंज में तीन तरह के जमीन पाई जाती है. ऊपरी वाली जमीन में मकई, बाजरा और मध्यम वाले मिट्टी में अच्छे किस्म का धान लगाएं. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मानसून काफी अनुकूल है. अगर समय रहते अपने खेतों के बुआई करते हैं तो इस बार पैदावार काफी अच्छा होने का आसार हैं. कृषि वैज्ञानिक ने सलाह दी है कि किसान खेती करने से पहले मिट्टी की जांच जरूर करा लें, साथ ही साथ बीज की भी जांच शुरू करा लें.