साहिबगंज: इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस वजह से लोग दिन में अपने घर से नहीं निकल रहे हैं और जो निकलते हैं वो छाता का सहारा लेते हैं. यही नहीं गर्मी के साथ-साथ बिजली भी आंख मिचौनी की खेल, खेल रही है. घंटों बिजली कटने से घर में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ा, बच्चे गंगा नदी में खूब लगा रहे डुबकी - साहिबगंज न्यूज
साहिबगंज में तापमान 41 डिग्री सेल्शियस से पार कर चुका है, साथ ही बिजली भी घंटो् गायब रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में बच्चे नदी में डुबकी लगा कर गर्मी को मात दे रहे हैं.
गंगा नदी के किनारे रहने वाले बच्चों को देखा जाय तो गंगा नदी में स्नान कर गर्मी को मात देने की कोशिश में लगे हैं. इन बच्चों को गम नहीं है बिजली रहे या ना रहे. गर्मी से राहत पाने के लिए ये बच्चे घंटों गंगा नदी में खेलते नजर आ रहे हैं. गंगा में डुबकी लगाना और पानी के अंदर पकड़ा-पकड़ी का खेल इनको बहुत अच्छा लगता है. पानी में स्टंट करते ये बच्चे गर्मी को मात दे रहे हैं.
केवीके को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि आज का तापमान 41 डिग्री सेल्शियस से पार कर चुका है, जिस वजह से लोगों को सलाह दी जा रही है कि अधिक से अधिक पानी के सेवन करे. धूप में निकलने से बचें.