साहिबगंज. कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 जून से पूरे जिला में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान प्रारंभ किया गया है. अभियान के अंतर्गत सोमवार को सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर हाई बीपी, डायबिटीज, सांस और लीवर संबंधी समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग और मोटापा की जांच की जा रही है. मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को गहन जनस्वास्थ्य जांच अभियान के तहत तीन दिवसीय कैंप चिकित्सा प्रभारी एनएन सिंह के नेतृत्व में लगाया गया.
साहिबंगज में लगाया गया स्वास्थ्य कैंप, ग्रामीणों की हो रही हाई बीपी और शुगर की जांच - Public Health Survey Week Campaign in Sahibganj
साहिबगंज जिले में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चल रहा है. इसमें 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो जाएंगे हाईकोर्ट, सिर्फ आस्था नहीं लाखों के रोजगार से जुड़ा मामलाः निशिकांत दुबे
कैंप के माध्यम से लोगों के ब्लड पेशर, शुगर, टीबी, कुष्ट रोग, मुंह का कैंसर आदि का जांच की गई. इसमें निमगाछी, उत्ती महादेवबरण, मिर्जाचौकी बजार, नायाटोला के गांवों के लोगों ने अपनी जांच करवाई और लाभ उठाया. मेडिकल टीम ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में हुए सर्वे के बाद वैसे 40 वर्ष से अधिक आयु के लोग जिनमें मधुमेह, कम हीमोग्लोबिन, हाई बीपी, मुंह का कैंसर सांस लेने में तकली़फ आदि की समस्या के लक्षण पाए गए उन्हें चिह्नित किया गया था. इसके बाद अब सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर हीमोग्लोबिन, बीपी, मधुमेह आदि की जांच और सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है.इस मौके पर डॉ. एनएन सिंह, एमपी डब्लू गेनालाल मंडल, एएन एम सुभाषनी सिन्हा, गुड़िया रानी, अर्चना कुमारी, सहिया लक्ष्मी देवी, सविता देवी आदि मौजूद थे.