साहिबगंजः जिले में इन दिनों जमीन म्यूटेशन का काम काफी धीमी गति से चल रहा है, जिसकी वजह से जमीन मालिकों और किसानों को काफी परेशानी हो रही है. वे लोग प्रतिदिन अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर बैरंग घर लौट जाते हैं. जिला स्तर की बात की जाय तो 3206 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें मात्र 451 आवेदन का निष्पादन किया जा सका. प्रखंड स्तर के कर्मचारी अपना दायित्व का निर्वहन नहीं करने से किसी जमीन का म्यूटेशन पूरा होने में सालों लग जाता है. नहीं तो 30 दिन के अंदर पूरा हो जाता है यहीं वजह है कि 1445 आवेदन आज भी लंबित पड़े हुए हैं.
जानकारी देते अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद इसे भी पढ़ें-एक माह में कर्नल रैंक के छह अफसरों को लील गया कार्डियक अरेस्ट
कार्य पूरा न होने पर की जाएगी कार्रवाई
अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि अब सारा काम ऑनलाइन हो गया है. आज भी लोग इस टेक्निकल काम को नहीं समझ रहे है. पूरे पेपर सबमिट नहीं करने से विलंब हो रहा है या पेपर त्रुटि होने से विलंब होता है. इसके साथ ही कहा कि यदि पेपर सही रहा तो 30 दिन में पूरा कर लिया जाता है, यदि त्रुटि या विवादित जमीन है तो 90 दिन में पूरा किया जाता है. कहा कि राज्य सरकार की नई नियमावली आई है तय समय सीमा के अंदर सभी कर्मचारी को पूरा करना है. राजस्व कर्मचारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को पूरा करना है. कार्य पूरा न होने पर कार्रवाई की जाएगी.