साहिबगंजःजिला के तालझारी थाना अंतर्गत करणपुरातो रेलवे स्टेशन के पास दो नंबर प्लेटफॉर्म में हादसा हुआ है. प्लेटफॉर्म से होते हुए बाइक ले जाने के क्रम में दूसरी ओर से आती हुई मालगाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और चालक को भी चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर परिचालन ठप
शुक्रवार को करीब 11.30 बजे मालगाड़ी से बाइक के टकराने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस टक्कर से मोटरसाइकिल से निकली चिंगारी से मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई. आग देखकर बाइक चालक किसी तरह जान बचाकर सुरक्षित बचने में कामयाब रहा. लेकिन इंजन रोककर ग्रामीणों और रेलकर्मियों ने तुंरत वहां से बाइक को हटाया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में बाइक सवार को काफी चोट लगी है.
इस हादसे को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि करणपुरातो रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म तक आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इस वजह से ग्रामीणों को पैदल या बाइक ले जाने और उधर से लाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 400 परिवार आसपास के इलाके में बसे हैं और उनका रोज का आना-जाना इसी रास्ते से होता है.
घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मुर्तजा अली ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों से कई बार सड़क निर्माण की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है. साथ ही इसको लेकर आम लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया है. उनका कहना है कि दो नंबर प्लेटफॉर्म जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है, लोग जान जोखिम में डालकर आते-जाते हैं. इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. इसके बावजूद रेलवे की ओर से से अब तक आवागमन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.