साहिबगंज:जिले के पतना प्रखंड की तीन लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. तीनों लड़कियों को कुछ दिन पूर्व बरकाकाना रेलवे पुलिस ने बरामद किया था. वहां से इन लड़कियों को बाल कल्याण समिति रामगढ़ में प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई साहिबगंज से सामाजिक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इन्हें इन्हें बाल कल्याण समिति के क्षेत्राधिकार में भेजा गया.
ये भी पढ़ें-Human Trafficking: साहिबगंज में 6 मानव तस्कर गिरफ्तार, 9 नाबालिग समेत 13 लोग मुक्त
बरामद लड़कियों की हुई काउंसलिंगःशनिवार को बाल कल्याण समिति साहिबगंज के कार्यालय में बच्चियों की काउंसलिंग की गई थी. जिसमें बच्चियों ने बताया कि समाज का ही एक व्यक्ति इन लोगों को काम दिलाने के नाम पर ले गया था. लड़कियों ने बताया वह व्यक्ति इन लोगों को अलग-अलग घरों में काम पर लगवाता था. इस बीच किसी तरह से तीनों लड़कियां भागकर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं. जहां रेलवे पुलिस ने लड़कियों को बरामद किया. हालांकि मानव तस्कर व्यक्ति का बच्चियों से संबंध के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.
बच्चियों ने जतायी पढ़ाई करने की इच्छाः बच्चियों ने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों के समक्ष बताया कि वह पढ़ाई करना चाहती हैं और यदि उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, तो वह भी कर सकती हैं. वहीं बच्चियों के परिजनों ने बताया कि हम लोग बहुत गरीब हैं. हम लोगों के पास खेती के अलावा कोई साधन नहीं है और खेती की स्थिति अच्छी नहीं है. इस कारण बच्चियों की ठीक से परवरिश नहीं कर पा रहे हैं.
लड़कियों का कस्तूरबा विद्यालय में कराया जाएगा नामांकनःइस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी और बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बरामद की गई लड़कियों की समस्याओं से संबंधित पत्राचार प्रखंड कार्यालय को किया जाएगा और यदि लड़कियां पढ़ाई के लिए तैयार हैं तो उन्हें कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा और प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा.
मानव तस्करी के आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाईः बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि काउंसलिंग के आधार पर ट्रैफिकिंग में जिस व्यक्ति का नाम आया है उस पर कार्रवाई के लिए अहतु थाना को निर्देशित किया जाएगा. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य दिनेश शर्मा, सुधा कुमारी और पीएलबी मार्था मरांडी उपस्थित थे.