Lightning in Sahibganj: वज्रपात से बच्ची की मौत, युवक झुलसा - sahibganj news
साहिबगंज में वज्रपात की घटना हुई है. पतना अंचल क्षेत्र में ठनका गिरने बच्ची की मौत हो गयी है. जबकि इस घटना में एक 19 वर्षीय युवक झुलस गया है.
साहिबगंज: जिला में पतना अंचल क्षेत्र के आमडंडा संथाली पंचायत के चमरा पहाड़ इलाके में वज्रपात की घटना हुई है. जिसमें गांव के फिलिफ मालतो की 11 वर्षीय पुत्री शांति मालतो की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वहीं इस हादसे में वर्णवास मालतो का 19 वर्षीय पुत्र जेम्स मालतो गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार को दोनों बकरी चराने खेत में गए थे. इसी दौरान जोरदार बारिश होने लगी. इसी दौरान भारी वर्षा के साथ वज्रपात हुई. इसकी चपेट में दोनों आ गए, जिसमें बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि युवक गंभीर रूप से झुलस गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से बच्ची का शव और घायल युवक को अस्पताल लाया गया. साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया. मौत की खबर सुनते ही आसपास के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण सांत्वना देने मृतक के घर पहुंच गए.