झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खदान के तालाब में डूबने से बच्ची की मौत, चार घंटे बाद मिला शव - Sahibganj news

साहिबगंज में बंद चाइना क्ले खदान के तालाब में डूबने से बच्ची की मौत (Girl died due to drowning) हो गयी. ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने बच्ची का शव तालाब से निकाल लिया है. राजमहल थाना क्षेत्र की ये घटना है.

Girl died due to drowning in pond in Sahibganj
साहिबगंज

By

Published : Jun 13, 2022, 8:41 PM IST

साहिबगंज: जिला में राजमहल थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर जामा मस्जिद के पास बंद पड़ी चाइना क्ले खदान में नहाने गई एक बच्ची की तालाब में डूबने से मौत (drowning in pond) हो गयी. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव परिजन द्वारा निकाल लिया गया है. इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें- बेड़ो के करांजी डैम में डूबने से युवक की मौत, शव की तलाश जारी

राजमहल इलाके में बंद पड़े चाइना क्ले खदान (china clay mine) के तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गढ़तालाब निवासी कुलेश मंडल की सबसे छोटी पुत्री (3 वर्ष) पुरनी कुमारी कुछ बच्चों के साथ खदान में नहाने गयी थी. एक बार पुरनी कुमारी नहाकर बाहर निकल गई लेकिन कुछ देर बाद वो दोबार से पानी में उतर गयी. उसे दोबारा पानी में जाते हुए किसी ने नहीं देखा. सभी बच्चे स्नान कर अपने-अपने घर चले गए लेकिन पुरनी कुमारी घर नहीं पहुंची.

तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

बच्ची के घर ना पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. आसपास के नाते-रिश्तेदारों के यहां तलाश की लेकिन वो नहीं मिली. पानी में डूबने की आशंका के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बंद खदान में उसकी खोजबीन शुरू की गयी. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुरनी कुमारी के शव को खदान के तालाब से बाहर निकाल लिया गया. इस घटना से परिजनों में मातम है. उसकी मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतका एक भाई व तीन बहन में सबसे छोटी थी. यहां बता दें कि इस इलाके में चाइना क्ले की कई खदानें हैं, जिसमें अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details