झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबंगज: मूर्ति विसर्जन से गंगा नदी हुई दूषित, जिला प्रशासन की लापरवाही का दिख रहा नतीजा - साहिबंगज में गंगा नदी हुई दूषित

साहिबंगज जिले में दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के कारण गंगा नदी दूषित हो रही है. इसमें जिला प्रशासन और नगरपालिका की लापरवाही सामने आ रही है. क्योंकि इस बार घाटों के किनारे कोई बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई.

durga maa statue immersion
मूर्ति विसर्जन से गंगा नदी दूषित

By

Published : Oct 27, 2020, 11:10 AM IST

साहिबंगज: जिले में मूर्ति विसर्जन से गंगा नदी दूषित हो रही है. जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से गंगा में जलीय जीव को नुकसान पहुंच सकता है. नमामि गंगे योजना के तहत गंगा नदी को स्वच्छ, निर्मल और शुद्व रखने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि गंगा में साबुन, गंदा पदार्थ न फेंके, मृत जानवर को नहीं बहायें. गंगा की साफ-सफाई रोजाना मशीन से कराई जा रही है, लेकिन इस वर्ष पूजा काल में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही गंगा नदी के प्रति दिख रहा है.

देखें पूरी खबर
नहीं की गई बैरिकेडिंग की व्यवस्थादुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन जारी रहा. गंगा में विसर्जन कर लोग सुख शांति की कामना करते हैं, लेकिन जिला प्रशासन को चाहिए कि गंगा किनारे प्रत्येक घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए. मूर्ति विसर्जन के बाद तुरंत जेसीबी से मूर्ति को गंगा नदी से बाहर निकाल दिया जाए. जिससे मूर्ति से निकलने वाला केमिकल पदार्थ गंगा में नहीं घुले.

इसे भी पढ़ें-हजारीबागः बच्चों ने किया रावण दहन, मनाई खुशियां


जिला प्रशासन और नगरपालिका की लापरवाही
इस वर्ष जिला प्रशासन और नगरपालिका की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है. इस लापरवाही का खामियाजा जलीय जीव पर पड़ेगा. पिछले साल साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल के विसर्जन वाले कई घाटों पर गंगा के किनारे बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी, लोगों की आस्था को देखते हुए विसर्जन के बाद तुरंत जेसीबी से मूर्तियों को निकाल लिया जाता था. ताकि मूर्ति से निकलने वाला कैमिकल जल में न घुले. लेकिन इस वर्ष जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही गंगा किनारे दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details