झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में गंगा खतरे के निशान के पार, फेरी सेवा बंद - Ganga water level in Sahibganj

साहिबगंज में गंगा का जलस्तर (Ganga water level in Sahibganj ) खतरे के निशान को पार कर चुका है. इससे पूरे इलाके में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बाढ़ की भयावहता को देखते हुए मनिहारी तक चलने वाली फेरी सेवा यान यात्री जहाज सेवा (ferry service)को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

passenger-ship-closed-due-to-rise-in-water-level-of-ganga-in-sahibganj
साहिबगंज में गंगा के जलस्तार खतरे के निशान से ऊपर होने पर फेरी सेवा हुआ बंद

By

Published : Aug 21, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 2:01 PM IST

साहिबगंजः जिले में गंगा का जलस्तर (Ganga water level in Sahibganj ) खतरे के निशान को पार कर चुका है. इससे पूरा दियारा क्षेत्र के साथ-साथ आसपास का इलाका बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की भयावहता को देखते हुए अंतरराज्यीय फेरी सेवा यानी यात्री जहाज सेवा (ferry service) अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंःबाढ़ का प्रकोपः साहिबगंज से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

गंगा के रास्ते साहिबगंज से बिहार के मनिहारी तक फेरी सेवा के तहत यात्री जहाज चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को आने-जाने में सहूलियत होने हो और इलाके में व्यापार को भी बढ़ावा मिले. स्थिति यह है हि प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यात्री जहाज का लाभ ले रहे थे. लेकिन, जहाज बंद होने से दोनों राज्यों के बीच संपर्क टूट गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

खतरे की आशंका को देखते हुए फेरी सेवा बंद

फेरी सेवा घाट प्रबंधक ने बताया कि गंगा में जलस्तर काफी बढ़ गया है. जहाज को खड़ा करने के लिए जगह नहीं है, जहां से यात्रियों को चढ़ाया जा सके और उन्हें उतारा जा सके. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जहाज सेवा को बंद कर दिया है. यात्री जहाज के इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर जब तक घट नहीं जाता है, तब तक जहाज को चलाना ठीक नहीं है. यात्रियों को जहाज में चढ़ाने और उनको उतारने में खतरा है. इस आशंका को देखते हुए अनिश्चितकालीन यात्री जहाज को बंद कर दिया गया है.

साहिबगंज-भागलपुर के बीच नहीं है ट्रेन

यात्री सुधीर पासवान ने बताया कि फेरी सेवा से साहिबगंज से मनिहारी पहुंचने में 3 घंटा लगता था, जो बंद कर दिया गया है. नाव से मनिहारी जाने में हमेशा खतरा बना रहता है. इसके साथ ही ट्रेन से मनिहारी जाने में आठ घंटे से अधिक समय लगता है. साहिबगंज से भागलपुर के बीज कोई ट्रेन भी नहीं चल रहा है. इससे परेशानी काफी बढ़ गई है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details