साहिबगंज:छठ महापर्व के पावन अवसर पर रविवार की दोपहर साहिबगंज शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट के समीप नमामि गंगे गंगा घाट पर 12 फीट ऊंची डॉल्फिन पर सवार मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण राजमहल सांसद विजय हांसदा, राजमहल विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त रामनिवास यादव और डीडीसी ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर किया. इस ऐतिहासिक पल का गवाह साहिबगंज के निवासी बने. सभी की मौजूदगी में डॉल्फिन पर सवार मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
साहिबगंज में डॉल्फिन पर सवार मां गंगे की प्रतिमा का अनावरण, मुक्तेश्वर गंगा घाट पर प्रतिमा देखने उमड़ी भीड़ - टेराकोटा कलाकार अमृत प्रकाश
Ganga riding on dolphin statue unveiled. नमामि गंगे फंड से साहिबगंज के मुक्तेश्वर घाट पर डॉल्फिन पर सवार मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत ओझा समेत प्रशासन के टॉप अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
Published : Nov 19, 2023, 8:47 PM IST
गंगा में रहने वाले जलीय जीवों के विषय में जान सकेंगे लोगःआज से भक्त मुक्तेश्वर धाम घाट पर मां गंगा का दर्शन कर सकेंगे और गंगा में रहने वाले जलीय जीव के विषय में भी जान सकेंगे. गौरतलब है कि यह प्रतिमा नमामि गंगे फंड से बनायी गई है. इसकी कुल लागत 23 लाख, 60 हजार आयी है. इस प्रतिमा का निर्माण करने की जिम्मेदारी टेराकोटा कलाकार अमृत प्रकाश को मिली थी. कलाकार अमृत प्रकाश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रतिमा का निर्माण छह माह में पूरा कर दिया है. यह प्रतिमा और दीवार टेराकोटा से बनायी गई है जो गंगा की मिट्टी में कई धातु को मिलाकर ईंट से तैयार की गई है. दर्शन करने वाले लोगों को मां गंगा के धरती पर अवतरण से लेकर ज्ञानवर्धक जानकारी टेराकोटा के माध्यम से मिल सकेगी.वहीं रात में आकर्षक लाइट से प्रतिमा और भी आकर्षक लगती है.
राजमहल विधायक ने कहाःसाहिबगंज के गंगा घाट के किनारे मां गंगा की प्रतिमा डॉल्फिन पर सवार बनायी है, जो अद्भुत है. यह कई मायनों में प्रतिमा के माध्यम से सकारात्मक संदेश जिलेवासियों को मिलेगा. दीवार जो स्टीका (ईंट) और गंगा की मिट्टी से बनायी गई है. प्रतिमा तांबा और पीतल से बनायी गई है. गंगोत्री से लेकर पश्चिम बंगाल तक अविरल निर्मल बहने वाली गंगा को कला के माध्यम से दर्शाया गया है.