झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में गंगा ज्ञान स्मार्ट क्लास की शुरूआत, 25 स्कूलों में होगी प्रोजेक्टर से पढ़ाई - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में गंगा ज्ञान स्मार्ट क्लास की शुरुआत 25 स्कूलों में एक साथ की गई.   अब सभी क्लास की पढ़ाई सुनकर और वीडियो के जरिए देखकर कर पाएंगे.  जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा. निजी स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी प्रोजेक्टर के जरिए सभी विषयों को समझाया जाएगा.

ज्ञान गंगा स्मार्ट क्लास

By

Published : Aug 3, 2019, 7:25 PM IST

साहिबगंजः जिले में साक्षरता दर काफी कम है, इसे देखते हुए आकांक्षी योजना के तहत विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने गंगा ज्ञान स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत की है. जिसमें क्लास 1-10 तक की पढ़ाई कराई जाएगी. जिसमें प्रोजेक्टर के जरिए से सभी विषयों को समझाया जाएगा. इससे फायदा यह होगा की स्टूडेंट सुनने के साथ-साथ देखकर भी समझ पाएंगे.

देखें स्पेशल स्टोरी

जिले में शनिवार को गंगा ज्ञान स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत शहर के सोती चौकी हाई स्कूल से की गई. जिसमें उपायुक्त और विकास आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया. इसमें एक साथ 25 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई. कार्यक्रम के शुरूआत में प्रोजेक्टर से सभी विषयों की पढ़ाई, बच्चे सुनकर और चित्र देखकर कैसे करेंगे इसका भी डेमो बारी-बारी से सभी विषयों का दिखाया गया. इससे बच्चों के बौद्धिक विकास में काफी वृद्घि होगी. बच्चों की स्मरण शक्ति काफी विकसित होगी. यह वैसे स्कूलों में शुरुआत की गई है जहां नेट की सुविधा हो और पर्याप्त मात्रा में शिक्षक उपलब्ध हो.

स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि यह स्मार्ट क्लास किसी भी स्कूल में किसी भी क्लास में शुरू किया जा सकता है. प्रोजेक्टर में डिवाइस लगा हुआ है, जिसमें वर्ग 1-10 तक सभी विषयों का कोर्स डाला गया है. सभी स्टूडेंट अब सुनकर और चित्र देखकर समझ पाएंगे. शिक्षक की मौजूदगी जरूरी है, जिससे वे अपने स्तर से वीडियो या चित्र को रोक-रोक कर समझा सकते हैं. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा जाएगा.

ये भी पढ़ें-पलामू में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पहल, पुलिस ने जारी की ये गाइडलाइन

वहीं, उपायुक्त ने कहा कि साहिबगंज शिक्षा के क्षेत्र में पीछे है. आकांक्षी योजना के तहत जिले के 25 स्कूलों में एक साथ गंगा ज्ञान स्मार्ट क्लासेस के शुरुआत की गई. जिसमें बच्चे प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने विषयों की पढ़ाई सुन और देखकर कर पाएंगें. इसके लिए सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि यह काफी अलग तरह का पहल हो रहा है. अब निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूल के बच्चे भी कंप्यूटर के ज्ञान से देश दुनिया की तमाम जानकारी ले पाएंगे. उन्होंने आशा जताई कि शिक्षा के क्षेत्र में या कारगर सिद्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details