ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल में नए लुक में दिखेगा साहिबगंज का गंगा बिहार पार्क, सरकार की गाइडलाइन का है इंतजार - साहिबगंज का गंगा बिहार पार्क की खबरें

साहिबगंज का गंगा बिहार पार्क नए साल में जिलेवासियों को नए लुक में देखने को मिलेगा. इसे लेकर प्रशासन ने पार्क का सौंदर्यीकरण का काम किया है. पार्क के सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लोगों को सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं.

ganga bihar park will be seen new look in new year in sahibganj
गंगा बिहार पार्क
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:16 PM IST

साहिबगंज: कोरोना काल मे गंगा बिहार पार्क पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. 8 महीने बाद भी जिला का यह पार्क नहीं खुल पाया है. इस बीच जिला प्रशासन ने पार्क का सौंदर्यीकरण का काम किया. पार्क में लगे जंगल का सफाया कर दिया है. अब जिलेवसियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की व्यवस्था की गई है. बच्चों के नए झूलों की व्यवस्था की गई है. कई आकर्षक तोरण द्वार पार्क के अंदर बनाये गए हैं. आकर्षक फूल पौधे लगाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

हालांकि, झारखंड सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट दी गयी है. परिजन अपने बच्चों के संग पार्क तक पहुंचते हैं लेकिन बंद रहने की वजह से बैरंग वापस लौट जाते है. जिला का एक मात्र यह मनोरंजन और समय बिताने का पार्क है. इसके बंद रहने से बच्चे मनोरंजन से वंचित रह जाते हैं. पार्क में काम करा रहे एक स्टाफ में बताया कि इस नए साल में नए लुक में गंगा बिहार पार्क देखने को मिलेगा. नये झूले, फूल, ओपन जिम देखने को मिलेगा. बहुत जल्द सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़े-अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले पर झारखंड हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगा जवाब

एसडीओ सह नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि गंगा बिहार पार्क का सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है. 15 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा. सरकार का गाइडलाइन का इंतजार है. आशा है कि नए साल में गाइडलाइन मिलने के साथ ही खोल दिया जाएगा. इस बार बच्चों को आकर्षक रूप में खेलने का साधन मिलेगा. बड़े लोगों को भी इस बार पार्क लुभाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details