साहिबगंजः नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संचालित की जा रही है स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार संध्या को साहिबगंज के मुक्तेश्वर गंगा घाट में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा आरती के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने आरती ली. इस मौके पर नमामि गंगे परियोजना से जुड़े कर्मी और अन्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः साहिबगंज में गंगा स्नान करने उमड़ी जिउतिया व्रतियों की भीड़, बेटे की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करती हैं यह पर्व
साहिबगंज में गंगा आरती का आयोजन, लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ - साहिबगंज में नमामि गंगे परियोजना
साहिबगंज में गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासनकि पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस मौके पर गंगा की सफाई के बारे में भी जानकारी दी गई.
श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के मुक्तेश्वर घाट में जिले के वरीय पदाधिकारियों और पदयात्रा में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कार्यक्रम चलाया. जहां उन्होंने पड़े पूजा सामग्री को साफ किया और झाड़ू लगाते हुए लोगों से पूजन सामग्री को नदी में विसर्जित ना करने, नहाते वक्त साबुन का इस्तेमाल ना करने, कपड़े धोते वक्त डिटर्जेंट का इस्तेमाल आदि ना करने या अपशिष्ट पदार्थ गंगा में प्रवाहित न करने का आग्रह किया.
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता चौपाल लगाकर लोगों को गंगा नदी में रहने वाले जलीय जीवों के विषय में बताया गया. उन्हें बताया गया कि गंगा नदी हमारे लिए और हमारे वातावरण के लिए कितनी उपयोगी है. इसको स्वच्छ रखने और बचाने के लिए हम क्या क्या उपाय कर सकते हैं. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि गंगा तट पर बसे गांव में तरल और ठोस कचरे का प्रबंधन करना कितना उपयोगी है और हम किस प्रकार कचरा प्रबंधन कर सकते हैं. इस दौरान सोकता गड्ढा बनाने, कचरे को एक स्थान पर जमा करने आदि से संबंधित आवश्यक जानकारियां साझा की गई.