झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, उपायुक्त से लगाई मदद की गुहार - fraud in sahibgunj

साहिबगंज के पतना प्रखंड के शहरी पंचायत में सीएम आवास योजना के नाम पर लाभुकों से लाखों से ठगी कर ली गई है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे उपायुक्त से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी
पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Sep 3, 2020, 5:12 AM IST

साहिबगंज: जिले में सीएम के विधानसभा क्षेत्र में बिचौलिया पूरी तरह हावी है. पीएम आवास में फर्जी तरीके से राशि की निकासी होना कहीं न कहीं बड़े स्तर पर रैकेट काम कर रहा है. ताजा मामला पतना प्रखंड के शहरी पंचायत का है. जहां लाभुक झोपड़ी में रह रहा है और बिना उसकी जानकारी के पीएम आवास बनकर तैयार हो गया. साथ ही लाभुक के नाम पर आयी राशि को भी निकाल लिया गया है और लाभुक को मालूम तक नहीं चला.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व

उपायुक्त से लगाई गुहार

पीड़ित लाभुकों का कहना है उनका घर कच्चा है. पक्का मकान बनाने के लिए ब्लॉक ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, जब उन्हें मालूम चला कि उनका घर पीएम आवास योजना के अंतर्गत बन चुका है और सारा पैसा डीबीटी के माध्यम से डाल दिया गया है, तो जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. घटना के बाद वे उपायुक्त से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details