साहिबगंज:राजमहल थाना क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और वज्रपात ने एक साथ कई परिवारों की खुशियां छीन ली है. एक साथ जब 4 महिलाओं की अर्थी उठी तो पूरे इलाके में मातम फैल गया. हर लोगों के चेहरे पर जहां मायूसी दिख रही थी वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
ये भी पढ़ें-पत्नी की मौत का गम सह नहीं पाया बुजुर्ग, जलती चिता पर कूदकर दी जान
खेत में काम करने के दौरान हादसा
दरअसल राजमहल अनुमंडल में मंगलवार (24 अगस्त 2021) की शाम मूसलाधार बारिश और वज्रपात की घटना हुई थी. जिससे खेत में काम कर रही चारों महिला वज्रपात की शिकार हो गई. बुरी तरह जलने के बाद महिलाओं को अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मारी गई चारों महिलाएं सखी बगीचा की रहने वाली थीं.
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सभी महिला खेत में काम कर रही थी. अचानक ठनका गिरने से चारों महिलाओं का शरीर जलने लगा और वे बेहोश होकर खेत में गिर गईं. उन लोगों के मुताबिक देखते ही देखते महिलाएं पूरी तरह जल गईं जिन्हें बाद में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गांव में फैला मातम
महिलाओं की मौत के बाद एक साथ 4 अर्थी गांव से निकली तो कोहराम मच गया. पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए राजमहल विधायक अनंत ओझा भी गांव पहुंचे. विधायक ने महिलाओं के अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए आपदा की इस घड़ी में साथ रहने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा वे आपदा विभाग से पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे ताकि परिजनों को थोड़ी बहुत राहत मिल सके.