साहिबगंज: गंगा के रास्ते हल्दिया से बनारस (Haldia to Banaras) जाने के क्रम में देशी-विदेशी पर्यटकों का समूह (Indian And Foreign Tourists Group) शुक्रवार को राजमहल पहुंचा. इक दौरान पर्यटकों ने सिंधीदलान सहित गंगा के तटीय क्षेत्र का भ्रमण किया और खूबसूरत तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. इस संबंध में राजमहल क्रूज के गाइड अर्णव चक्रवर्ती ने बताया कि यह टूर सप्ताह भर का है. इसमें देसी और विदेशी सैलानी शामिल हैं.
विदेशी मेहमान हल्दिया से बनारस जाने के दौरान क्रूज से पहुंचे राजमहल - Rajmahal News
हल्दिया से बनारस जाने के क्रम में पर्यटकों का समूह (Indian And Foreign Tourists Group) क्रूज से राजमहल पहुंचा. इस दौरान पर्यटकों ने राजमहल के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की.
यूएसए, यूके और आयरलैंड के सैलानी हैं टूर में शामिलः पर्यटकों में यूएसए, यूके, आयरलैंड सहित अन्य देशों के लोग शामिल हैं. फाइव स्टार जैसी सुविधा वाले क्रूज में 22 कमरे, सलून, डायनिंग हॉल सहित अन्य सभी सुख-सुविधाएं हैं. पर्यटकों में अमेरिका के माइकल गेरी मलाघन, टोमोको वेटेनम्ब मलाघन, पोह चु ली, कोक वोई, आयरलैंड के जेम्स पेट्रीक हेमिस, इंग्लैंड के पॉलिन क्लेयर एडगर और दल के अन्य सदस्य शामिल हैं.
एक पर्यटक का किराया लगभग 1500 अमेरिकी डॉलरः क्रूज में एक पर्यटक का किराया लगभग 1500 अमेरिकी डॉलर यानी 1.20 लाख रुपये से भी अधिक है. इक दौरान पर्यटकों ने बताया कि गंगा के रास्ते बनारस जाने का अनुभव खास है. क्रूज से सफर करना किसी रोमांच से कम नहीं है. क्रूज पर सभी जरूरी सुख-सुविधाएं हैं
ऐतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार से हुए अवगतःपर्यटकों ने राजमहल के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों (Historical Places of Rajmahal) मसलन सिंधीदलान, जामा मस्जिद, बाराद्वारी, अकबरी मस्जिद, चाइना क्ले खदान, बालू प्लॉट, राजमहल रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया और विस्तार से ऐतिहासिक स्थलों के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया. पर्यटकों ने स्थलों की काफी सराहना की.