साहिबगंज: जिला में सफेद कोहरा की चादर-सी परत चढ़ गई है. इस कोहरे से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस कुहासे में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, लोग घरों में दुबके हुए हैं. कम विजिबिलिटि की वजह से आवागमन काफी हद तक बाधित है.
साहिबगंजः आसमान में छाया घना कोहरा, ठंड से जनजीवन प्रभावित - साहिबगंज मौसम समाचार
साहिबगंज में बढ़ते कोहरे ने जिला में ठंड बढ़ा दी है. कड़कड़ाती ठंड की वजह से लोग अपने घर में दुबके हैं, आवागमन भी काफी कम है. इस मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर पड़ रहा है.
साहिबगंज में कोहरा
ये भी पढ़ें-बिहार में नहीं चलेंगी झारखंड के नंबर की गाड़ियां, जानिए ऐसा क्यों और क्या होगी कार्रवाई?
ठंड में कनकनी होने से लोग गर्म कपड़े का अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं. इस मौसम से मवेशी के अलावा बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. इस ठंड के मौसम में प्रशासन स्तर से अभी तक चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को राहत मिल सके.