साहिबगंज: जिला वासियों के लिए खुशखबरी का पल है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कई एफएम रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया जा रहा है. झारखंड के तीन जिले जिसमें साहिबगंज का बरहरवा, गोड्डा और लोहरदगा में एफएम रिले सेंटर का वो ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. साहिबगंज के दो प्रखंड बरहरवा और पतना मे एफएम रेडियो स्टेशन का उद्घाटन हो रहा है. जहां के लोग लगभग 10 से 12 किलोमीटर दायरे में आज से मनोरंजन और क्षेत्रीय भाषा में गीत संगीत और समाचार को भी सुन पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः गोड्डा में आज से होगी एफएम की शुरुआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
झारखंड में तीन सेंटर का उद्घाटनः गौरतलब है कि बरहरवा पतना के लोग भी अब एफएम का आनंद ले पाएंगे. यहां लगाए गए एफएम रिले ट्रांसमीटर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इसकी सेवा लोगों को मिलने लगेगी. हालांकि, ट्रायल के लिए इसे चालू कर दिया गया है. 101 मेगा हर्ट्ज ट्यून करने पर लोग इसे सुन सकेंगेय उद्घाटन समारोह के मद्देनजर आकाशवाणी रांची के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव एसके लाल अपनी टीम के साथ बरहड़वा पहुंच गए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में एक साथ 91 एमएम रिले ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे, जिनमें तीन झारखंड में है. इनमें बरहड़वा के अलावा गोड्डा व लोहरदगा शामिल है.
शहर के पांच से सात किलोमीटर के दायरे में लोग सुन सकेंगेःबरहड़वा का रेडियाे स्टेशन सौ वाट का है. शहर के पांच से सात किलोमीटर के दायरे में लोग इसे सुन सकेंगे. राजमहल सांसद विजय हांसदा लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत थे. अपने पिछले कार्यकाल में ही उन्होंने तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री को इसके लिए पत्र लिखा था. करीब तीन साल पूर्व ही इसकी स्वीकृति मिल गई थी.