झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के दियारा में बाढ़ का कहर, उपायुक्त ने पीड़ितों से की राहत शिविर में आने की अपील - साहिबगंज में बाढ़

साहिबगंज में उपायुक्त ने राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने दियारा क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित शिविर तक आने की अपील भी की. वहीं, बाढ़ पीड़ितों ने अपनी परेशानी ईटीवी भारत को बतायी.

बाढ़ पीड़ितों से मिलते डीसी

By

Published : Sep 25, 2019, 7:33 AM IST

साहिबगंज: जिले में बाढ़ का कहर जारी है. दियारा इलाका पूरी तरह डूब चुका है. दर्जनों गांव इस बाढ़ की चपेट में हैं. लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचने लगे हैं. वहीं, दियारा इलाके की गदाई दियारा और रामपुर दियारा बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित है. उपायुक्त ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के सांसदों की बैठक, सांसदों ने जोनल ऑफिस की उठाई मांग

बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि पूरे घर में पानी प्रवेश कर चुका है. खाना बनाने और रहने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, लगातार पानी बढ़ने से सांप और कीड़े-मकौड़े का भी डर लगा रहता है. बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि कई दिनों तक थोड़ा-थोड़ा कर सुखा भोजन कर जी रहे थे, लेकिन जैसे मालूम चला जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर लगाया गया तो लोग वहां आ गए. इस शिविर में खाना पीना का सारा प्रबंध है. उन्होंने बताया कि अभी भी दियारा में लोग अपने मवेशी को लेकर हैं और मचान बनाकर रह रहे हैं.

उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि महाराजपुर और सदर प्रखंड के सकरी गली स्कूल में लगाए गए राहत शिविर में आए हुए लोगों से मिलकर उन्होंने उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि इस शिविर में बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार का परेशानी नहीं होगी. उनको सारी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. यहां तक कि मवेशियों के लिए भी चारे की भी व्यवस्था कराई जाएगी.

उपायुक्त ने कहा कि दुखद बात यह है कि जिस तरह से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लगभग 11 क्षेत्र इसकी चपेट में आ चुके हैं. सभी लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है फिर भी लोग राहत शिविर तक नहीं आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि दियारा से जल्द से जल्द लोग शिविर तक आएं. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details