झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में साहिबगंज के लोगों को रेलवे की सौगात, जमालपुर के लिए पहली इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन रवाना - मालदा डिवीजन रेलखंड पर विद्युतीकरण

कोरोना काल में शनिवार की सुबह साहिबगंज के लोगों के लिए दोहरी खुशी की सौगात लेकर आई. लॉकडाउन के बाद से छह माह से साहिबगंज में बंद रेल परिचालन इस दिन से शुरू करा दिया गया. मालदा डिवीजन रेलखंड का विद्युतीकरण पूरा होने से रेलवे ने सुबह साहिबगंज से जमालपुर के बीच पहली इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन को भी रवाना करा दिया. सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनर से जांच और मास्क लगाने के बाद उन्हें ट्रेन में प्रवेश दिया गया. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

First electric passenger train leaves for Sahibganj to Jamalpur
साहिबगंज से जमालपुर पैसेंजर ट्रेन

By

Published : Sep 26, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 1:04 PM IST

साहिबगंजः कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने 25 मार्च से लॉक डाउन का आदेश दिया था. इसके बाद देश में ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. 6 महीने के बाद साहिबगंज और भागलपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. इस बीच मालदा डिवीजन रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो गया. इसी के साथ इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरू करा दिया गया. शनिवार सुबह 7.05 बजे साहिबगंज से जमालपुर के लिए पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन रवाना की गई. थर्मल स्कैनर से जांच और मास्क पहनने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही यात्रियों के ट्रेन में बैठने की मंजूरी दी गई.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज और भागलपुर रेलखंड के विद्युतीकरण के बाद शनिवार को इस पर इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. पहली इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन सुबह सात बजे साहिब गंज स्टेशन से रवाना हुई, जो करीब 12 बजे जमालपुर पहुंचेगी. अरसे बाद यहां से रेल संचालन शुरू होने और पहली पैसेंजर ट्रेन के यहां से रवाना किए जाने से लोगों में खुशी का माहौल है. आज से पूर्व इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का संचालन न होने से इसकी रफ्तार धीमी होती थी. इससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लगता था.

ये भी पढ़ें-वाह रे 'धरती के भगवान' ले ली एक मरीज की जान!, परिजनों ने कहा- RIMS से उठ गया भरोसा

एक अक्टूबर से दो और ट्रेन

इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों के समय की बचत होगी. इससे पहले मालदा रेल डिवीजन से शनिवार से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया था. एक अक्टूबर से दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश मिला है. सभी ट्रेनों का परिचालन का समय से पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार होगा. यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. थर्मल स्कैनर और मास्क पहनकर ही यात्री ट्रेन का सफर कर सकते हैं. इस परिचालन से यात्रियों में खुशी है.

8 कोच के साथ रवाना हुई पैसेंजर

साहिबगंज स्टेशन से शनिवार को रवाना हुई पैसेंजर में 8 कोच हैं. यह ट्रेन साहिबगंज और जमालपुर के बीच चलेगी और सुबह 7 :05 बजे खुलने के बाद 11:55 बजे जमालपुर पहुंचेगी, जबकि शाम को जमालपुर से पैसेंजर 4:30 बजे खुलेगी और रात को साहिबगंज 8:25 पहुंचेगी.

Last Updated : Sep 26, 2020, 1:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details