साहिबगंज: कोविड वैक्सीन की पहली खेप देवघर सेंटर से साहिबगंज पहुंची. सुबह जिला प्रशासन की टीम साहिबगंज से वैक्सीन वैन लेकर देवघर के लिए रवाना हुई थी. शाम को टीम वैक्सीन लेकर साहिबगंज पहुंची.
वैक्सीन के साहिबगंज पहुंचते ही सबसे पहले जिला प्रशासन ने वैक्सीन लाने वाले ड्राइवर को बुक देकर सम्मानित किया और फूलों से स्वागत किया. लोगों ने वैक्सीन का भक्ति गीतों के साथ बैंड बाजा बजाकर स्वागत किया. इस मौके पर डीसी, एसपी, सीएस सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और शहर के कई लोग शामिल थे. कोविड वैक्सीन का पूजा पाठ कर फ्रीजर में रखा गया.