झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Sahibganj: साहिबगंज में एएसआई पर फायरिंग, हेलमेट को छेद करते हुए निकली गोली - क्राइम न्यूज साहिबगंज

आज अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन का डर भी नहीं रहा. गाहे-बगाहे वो पुलिस को भी अपना निशाना बनाते रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामना आया है साहिबगंज में (Firing in Sahibganj). जहां बोरियो थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एएसआई श्याम चरण हेंब्रम पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही है इस गोलीबारी में एएसआई बालबाल बच गए.

Firing on Borio police station ASI Shyam Charan Hembram in Sahibganj
साहिबगंज

By

Published : Dec 29, 2022, 10:43 PM IST

साहिबगंज: प्रदेश में पुलिस को निशाना बनाना जैसे आम बात हो गयी है. रूपा तिर्की या संध्या टोपनो हो, इनके जैसे ऐसे कई अफसर और कर्मी हैं जो अपराधियों का शिकार हो गए. आज भी अपराधी पुलिस को निशाना बनाने से जरा भी नहीं हिचकते हैं. साहिबगंज में एएसआई पर फायरिंग (Firing on Borio police station ASI) कर अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर से खुली चुनौती दी है (Firing in Sahibganj). ये पूरा मामला बोरियो थाना क्षेत्र का है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची में सीआरपीएफ जवान पर फायरिंग, बिहार से आए लोगों ने की गोलीबारी

जिला में अपराध के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज समाज के रक्षक खुद अपराधियों का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत जलेबिया घाटी का है. जहां पहाड़पुर गांव के आसपास बोरियो थाना के बांझी पिकेट में पदस्थापित एएसआई श्याम चरण हेंब्रम पर अज्ञात बदमाशों ने बेधड़क फायरिंग कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम श्याम चरण एसपी कार्यालय से वापस पिकेट लौट रहे थे. इसी दौरान 3 से 4 की संख्या में बदमाशों ने पहाड़पुर के पास उन्हें रोक लिया. एएसआई को बाइक से उतारने के लिए अपराधियों ने उनके साथ हाथापाई तक कर दी.

इस बीच जब मौका देख एएसआई बाइक लेकर भागने लगे, इससे बौखलाए बदमाशों ने अपनी पिस्टल से उन पर गोली चला दी. लेकिन इस फायरिंग की घटना में वो बालबाल बच गए और बाइक लेकर वहां से अपनी जान बचाते हुए किसी तरह मौके से भाग खड़े हुए. इसके बाद बाइक लेकर एएसआई सीधे पिकेट पहुंचे और इस पूरी घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. बताया जाता है कि गोली एएसआई के हेलमेट को छेद करते हुए निकल गई, इस वारदात में एएसआई बालबाल बच गए.

एएसआई श्याम चरण हेंब्रम पर फायरिंग की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे ने पिकेट पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी एएसआई से ली और छानबीन में जुट चुके हैं. इसके साथ ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details