साहिबगंज: जिला में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव गंज निवासी रविंद्र यादव को अपराधियों ने गंगा किनारे गोली मार दी. यह घटना शनिवार की शाम की है.
इसे भी पढ़ें- Firing In Sahibganj: साहिबगंज में अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी को मारी गोली, कर्मचारी की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
साहिबगंज में फायरिंग को लेकर बताया जा रहा था रविंद्र यादव मछली कारोबार से जुड़ा हुआ था और शनिवार वह शाम को गंगा किनारे अपने काम से गया था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने रविंद्र को निशाना बनाते हुए करीब 10 राउंड फायरिंग की. जिसमें 3 गोली रविंद्र यादव के पेट और सिर में लगी. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर रविंद्र यादव की मौत हो गई.
मछली कारोबारी की हत्या की सूचना मिलने के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, चिरंजीत कुमार और नगर थाना इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को दी गयी. मौके पर सभी अधिकारियों ने पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी ली. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने बताया कि बॉडी देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि रविंद्र यादव को तीन गोलियां लगी है, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी.
एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना से संबंधित सबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिला सदर अस्पताल में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है. बताया जाता है कि रविंद्र यादव मछुआरा सोसाइटी से जुड़कर मछली के कारोबार से जुड़ा हुआ था, वो शादीशुदा था और घर का कमाऊ व्यक्ति था.