साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के सुनंदर पहाड़ पर खड़े पोकलेन में बीती रात किसी ने आग लगा दी. इससे एक करोड़ से अधिक के क्षति होने का अनुमान है. पोकलेन के मालिक का पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि अवैध खनन में उसका उपयोग किया जाता रहा होगा. इस घटना की सूचना मिलते ही नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर सह मिर्जाचौकी थाना प्रभारी शषिभूषण चौधरी, प्रशिक्षु एसआई राकेश कुमार, एएसआई दिलवाग सिंह, कृष्ण कुमार साह और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
साहिबगंज में असामाजिक तत्वों की करतूत, सुनंदर पहाड़ पर एक पोकलेन में लगाई आग - साहिबगंज में अवैध खनन
साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के सुनंदर पहाड़ पर बीती रात एक पोकलेन जलाने का मामला प्रकाश में आया है. जिस जगह पर पोकलेन को जलाया गया है. उसके आसपास व्यापक रूप से अवैध खनन किया जाता है.
ये भी पढ़े-रांची: घायल जवानों से मिले मंत्री रामेश्वर उरांव, बेरमो और दुमका में महागठबंधन की जीत का दावा किया
लोगों के अनुसार जिस जगह पर पोकलेन को जलाया गया है. उसके आसपास अवैध पत्थर खदान संचालित हैं, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि पोकलेन किसका है. इधर घटना मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शषिभूषण चौधरी ने बताया कि यह घटना आपराधिक नहीं है. यह असामाजिक तत्वों का काम है. घटनास्थल के आसपास अवैध खनन संचालित हैं. उक्त खदान और पोकलेन किसकी है, यह पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.